scorecardresearch
 

Aus Open: 21 साल की केनिन बनीं मेलबर्न क्वीन, फाइनल में मुगुरुजा हारीं

पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहीं वर्ल्ड नंबर-15 केनिन ने वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी. यह मुकाबला 2 घंटे 3 मिनट तक चला.

Advertisement
X
Sofia Kenin Women's Singles Champion (AP)
Sofia Kenin Women's Singles Champion (AP)

Advertisement

  • केनिन ने दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन को शिकस्त दी
  • एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी कर खिताब जीता

अमेरिका की 21 साल की सोफिया केनिन ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. शनिवार को केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा को मात दी. पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहीं वर्ल्ड नंबर-15 केनिन ने दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी. केनिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. यह मुकाबला 2 घंटे 3 मिनट तक चला.

केनिन ने तीसरे प्रयास में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. 2018 में वह पहले और 2019 में वह दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गई थीं. केनिन पिछले 12 साल में सबसे युवा ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम चैम्पियन हैं. रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा ने 2008 में 20 वर्ष की उम्र में खिताब जीता था. केनिन 21 साल 80 दिन की हैं.

Advertisement

उलटफेरों से भरे टूर्नामेंट में  केनिन स्पेन की 26 साल की मुगुरुजा को हराकर ‘जाइंट किलर’ साबित हुईं. मास्को में जन्मीं केनिन ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया था. मुगुरुजा की कोशिश थी कि वह अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतें. वह 2016 में फ्रेंच ओपन और 2017 में विबंलडन जीत चुकी हैं. 2015 में वह विबंलडन के फाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थीं.

मैच के बाद ने केनिन ने कहा, 'मैं मुगुरुजा को बधाई देती हूं. यह शानदार मैच रहा. उम्मीद है कि आगे आप और फाइनल खेलो. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आज मेरा सपना हकीकत में बदल गया. मैं काफी भावुक हूं. सपने सच होते हैं, मेरा भी हुआ है. जिन्होंने मेरा समर्थन किया खासकर मेरे पिता की मैं शुक्रगुजार हूं.'

मुगुरुजा ने कहा, 'मैं काफी भावुक हूं. सोफिया तुम जिस तरह से खेली उसके कारण तुम ट्रॉफी की हकदार थी. तुम्हें बधाई. उम्मीद है कि तुम आगे और भी फाइनल खेलोगी. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया.'

Advertisement
Advertisement