scorecardresearch
 

महिला विश्व कपः छठे खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की नजर

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में रविवार को जब वेस्टइंडीज से खेलेगी तो उसका इरादा खिताब जीतने के अलावा पिछली हार का बदला चुकता करने का भी होगा.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में रविवार को जब वेस्टइंडीज से खेलेगी तो उसका इरादा खिताब जीतने के अलावा पिछली हार का बदला चुकता करने का भी होगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में एकमात्र पराजय आखिरी सुपर सिक्स मैच में वेस्टइंडीज के हाथों झेली है. ऑस्ट्रेलिया का इरादा उस हार का बदला चुकता करके छठी बार खिताब जीतने का होगा.

फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हालांकि अपनी कई गलतियों को सुधारना होगा. अभी तक उसके बल्लेबाज एक साथ चल नहीं सके हैं. सलामी बल्लेबाज मैग लानिंग और रशेल हैंस अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं.

लानिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 112 रन बनाये लेकिन इसके अलावा वह अच्छे स्कोर को बड़ी पारियों में नहीं बदल सकी. उनकी सलामी जोड़ीदार हैंस ने एकमात्र बड़ी पारी श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन की खेली.

जोड़ी फील्ड्स की अगुवाई वाली टीम के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है. तेज गेंदबाज मेगान शट 13 विकेट ले चुकी है. वहीं विश्व कप के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली होली फर्लिंग ने चार मैचों में नौ विकेट लिये हैं.

Advertisement

दूसरी ओर वेस्टइंडीज का लक्ष्य पहली बार खिताब जीतकर नया इतिहास रचने का होगा. भले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो लेकिन कैरेबियाई टीम को पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी.

वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में छिपा रुस्तम साबित हुआ है जिसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. किसी ने सोचा भी नहीं था कि मेरिसा एगुइलेइरा की टीम सुपर सिक्स में पहुंचेगी लेकिन भारत की श्रीलंका के हाथों 138 रन से हार के बाद उसने अगले दौर में प्रवेश किया. ग्रुप चरण में दो मैच भारी अंतर से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने सुपर सिक्स में सभी तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

स्टेफनी टेलर इस समय जबर्दस्त फार्म में है जिसने 309 रन बना लिये हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकार्ड बनाने वाली डीएंड्रा डोटिन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 गेंद में 60 रन बनाये. नयी गेंद संभालने वाले शानेल डाले और ट्रेमेन स्मार्ट लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

स्पिनर अनिसा मोहम्मद ने अपनी गैर पारंपरिक एक्शन से बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया है और वह आक्रामक बल्लेबाज भी हैं.

Advertisement
Advertisement