scorecardresearch
 

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने शुरू हो रहे भारत दौरे के लिये 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और मोइजेस हेनरिक्स के रूप में दो नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने शुरू हो रहे भारत दौरे के लिये 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और मोइजेस हेनरिक्स के रूप में दो नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

Advertisement

जेवियर डोहर्टी और स्टीवन स्मिथ को भी टीम में जगह दी गई है. उपमहाद्वीप की स्पिनरों की मददगार पिचों का फायदा उठाने के लिये टीम में चार फिरकी गेंदबाजों को शामिल किया गया है.

पसली की चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे जेम्स पेटिनसन भी टीम में वापसी कर रहे हैं. पीटर सिडल, जैकसन बर्ड, मिशेल स्टार्क और मिशेल जानसन बाकी तेज गेंदबाज होंगे.

श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में बाक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन घायल हुए उपकप्तान शेन वाटसन को बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है. वहीं अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट नहीं खेल रहे डेविड वार्नर को भी टीम में जगह दी गई है.

डोहर्टी ने 2010-11 में एशेज में मिली हार के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौजूदा फार्म के दम पर उनका चयन हुआ है.

Advertisement

चयन समिति के अध्यक्ष जान इनवेरारिटी ने कहा, ‘इस टीम में लचीलापन है जो भारत की परिस्थितियों में होना जरूरी है.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई में 12 से 13 फरवरी और 16 से 18 फरवरी तक दो अभ्यास मैच खेलेगी. पहला टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर 22 फरवरी से खेला जायेगा.

टीमः माइकल क्लार्क (कप्तान), एड कोवान, डेविड वार्नर, फिल ह्यूजेस, शेन वाटसन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, पीटर सिडल, जेम्स पेटिनसन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेवियर डोहर्टी, जैकसन बर्ड.

Advertisement
Advertisement