scorecardresearch
 

हॉकी वर्ल्ड लीग: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

दूसरी विश्व रैंकिंग वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने जोडी केनी के चार गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के चौथे ग्रुप मुकाबले में 4-2 से हरा दिया. भारत की ओर से वंदना कटारिया ने पांचवें मिनट में और पूनम रानी ने 33वें मिनट में गोल किए. कटारिया का गोल फील्ड गोल था, जबकि पूनम रानी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दूसरी विश्व रैंकिंग वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने जोडी केनी के चार गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के चौथे ग्रुप मुकाबले में 4-2 से हरा दिया. भारत की ओर से वंदना कटारिया ने पांचवें मिनट में और पूनम रानी ने 33वें मिनट में गोल किए. कटारिया का गोल फील्ड गोल था, जबकि पूनम रानी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.

मैच में नौ पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के लिए केनी ने तीन पेनाल्टी कॉर्नर को जबकि एक पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला. केनी ने दूसरे, छठे, 33वें और 44वें मिनट में ये गोल किए. इसके साथ ही केनी टूर्नामेंट में सर्वाधिक नौ गोल करने वाली खिलाड़ी बन गईं. मध्यांतर तक भारत ने आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, हालांकि मध्यांतर तक आस्ट्रेलियाई टीम 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी थी.

मध्यांतर के ठीक बाद पूनम रानी ने गोल हासिल कर इस बढ़त को 2-2 से बराबरी पर ला दिया. भारत की उम्मीदें बढ़ा दीं, लेकिन केनी ने जबरदस्त पलटवार करते हुए पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. उसे गोल में बदल स्कोर को फिर से आस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया.

तीसरे क्वार्टर में ही चौथा गोल कर केनी ने आस्ट्रेलिया की बढ़त को 4-2 कर दिया. आखिरी क्वार्टर में हालांकि भारतीय महिलाओं ने जबरदस्त बचाव किया. आस्ट्रेलिया को इस क्वार्टर में मिले तीन पेनाल्टी कॉर्नर में से एक को भी सफल नहीं होने दिया. भारतीय टीम अब तक खेले चार मैचों में पोलैंड के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल कर सकी है. अब नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है.

Advertisement
Advertisement