उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत के हाथों मिली एक पारी और 135 रनों की शर्मनाक हार के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत ने उनकी टीम को खेल के हर मोर्चे पर दोयम साबित किया.
मैच के बाद क्लार्क ने कहा, ‘इस बात पर कोई संशय नहीं है कि हमें बहुत काम करना होगा. इस जीत का श्रेय भारत को मिलना चाहिए. भारतीय टीम ने हमें खेल के हर विभाग में दोयम साबित किया.’
अपने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन पर नाखुशी जताते हुए क्लार्क ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने पर्याप्त रन नहीं बनाए. इसके लिए हम कोई बहाना नहीं बना सकते हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सोफे पर बैठने से कुछ हासिल नहीं होगा. बहुत मेहनत करनी होगी.’
गौरतलब है कि भारत ने अपने बल्लोबाजों और गेंदबाजों के सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत चार मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम को आठ विकेट से हराया था.