scorecardresearch
 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने किया एशेज की तारीख की ऐलान

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को 2013-14 एशेज श्रृंखला की तारीखों की घोषणा की. आस्ट्रेलियाई कार्यक्रम के मुताबिक अगले साल गर्मियों में 33 दिनों तक उसके यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट होगा.

Advertisement
X

Advertisement

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को 2013-14 एशेज श्रृंखला की तारीखों की घोषणा की. आस्ट्रेलियाई कार्यक्रम के मुताबिक अगले साल गर्मियों में 33 दिनों तक उसके यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट होगा.

चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के साथ होने वाली इस श्रृंखला का पहला मैच 21-25 नवम्बर तक ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर होगा.

एडिलेड टेस्ट की तारीख 5-9 दिसम्बर है. तीसरा टेस्ट पर्थ के वाका मैदान पर होगा. यह मैच 13-17 दिसम्बर के बीच होना है. चौथा टेस्ट 26-30 दिसम्बर तक मेलबर्न में होगा जबकि पांचवां टेस्ट 3-7 जनवरी, 2014 को सिडनी के सिडनी क्रिकेट मैदान पर होना है.

Advertisement
Advertisement