ऑस्ट्रेलिया दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बुधवार को श्रीलंका को 156 रन पर समेटने के बाद बढ़त हासिल करने से सिर्फ सात रन दूर पहुंच गया है. पहला दिन हालांकि गेंदबाजों के नाम रहा और कुल 13 विकेट गिरे.
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 67138 दर्शक मौजूद थे और घरेलू टीम ने होबार्ट में पहला टेस्ट 137 रन से जीतने के बाद दूसरे टेस्ट में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इस बीच श्रीलंका के कुमार संगकारा 10000 रन के क्लब जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन 200 विकेटों के क्लब से जुड़ने में सफल रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने 83.4 ओवर में श्रीलंका को 156 रन पर समेटने के बाद तीन विकेट पर 150 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सिर्फ 46 गेंद में 62 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान माइकल क्लार्क 20 जबकि उप कप्तान शेन वाटसन 13 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले क्लार्क ने सुबह फिटनेस टेस्ट पास किया. उनकी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव था. श्रीलंका की स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती थी लेकिन उसने क्लार्क और वाटसन दोनों के कैच टपकाए.
श्रीलंका की ओर से सिर्फ संगकारा ही टिककर खेल पाए जिन्होंने 58 रन बनाए. विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने दौड़कर शानदार कैच लपका जिससे 49वें टेस्ट में जानसन ने 200 विकेट के आंकड़े को छुआ.
संगकारा ने इस बीच सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बराबर 195 टेस्ट पारियों में 10000 टेस्ट रन पूरे किए. होबार्ट में अंतिम एकादश से बाहर रहे जानसन ने इस मैच में वापसी करते हुए 14 ओवर में 63 रन देकर चार विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद तूफानी शुरूआत की. वार्नर और एड कोवान ने सिर्फ 106 गेंद में पहले विकेट के लिए 95 रन की तूफानी साझेदारी की. वार्नर ने सिर्फ 34 गेंद में अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
तेज गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज की शार्ट गेंद पर वार्नर डीप मिड विकेट पर धम्मिका प्रसाद को कैच देकर पवेलियन लौटे. फिल ह्यूज 10 रन बनाने के बाद 23वें ओवर में कोवान के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए. अगले ओवर में प्रसाद ने कोवान के स्लिप में कप्तान महेला जयवर्धने के हाथों कैच कराया.
इससे पहले श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड ने अपनी 10वीं गेंद पर ही पहला टेस्ट विकेट चटकाया जब दिमुथ करूणारत्ने (05) ने वेड को कैच थमाया.
होबार्ट में शतक जड़ने वाले तिलकरत्ने दिलशान तीन ओवर बाद जानसन की गेंद पर अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे. उन्होंने 11 रन बनाए. पीटर सिडल ने जयवर्धने को वेड के हाथों कैच कराके मेहमान टीम का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 37 रन किया.
तिलन समरवीरा (10) बर्ड की गेंद पर खराब शॉट खेलते हुए शार्ट मिड विकेट पर वार्नर को कैच दे बैठे. विकेटकीपर प्रसन्ना जयवर्धने (24) कुछ देकर टिककर खेले लेकिन जानसन की उछाल लेती गेंद पर स्लिप में ह्यूज को कैच दे बैठे. इस दौरान उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो गया जिससे उनका मैच में आगे खेलना संदिग्ध है.
जानसन ने इसके बाद प्रसाद को वेड के हाथों कैच कराया. रंगना हेराथ ने जानसन को हैट्रिक पूरी करने से रोका लेकिन इस तेज गेंदबाज ने संगकारा को आउट करके पारी का अपना तीसरा विकेट हासिल किया.