भारत में दो टेस्ट हार चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट से निकालने के लिये पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने से इनकार कर दिया है.
हस्सी ने वापसी की अटकलों को विराम देते हुए कहा, ‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता.’ उन्होंने कहा कि संकट दूर करने के लिये उन्हें भेजने की बजाय ऑस्ट्रेलिया को वहां मौजूद बल्लेबाजों पर भरोसा करना चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने इस दौरे के लिये टीम चुनी है तो उन्हें उसी टीम पर भरोसा करना चाहिये. यह काफी महत्वपूर्ण है.’ जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हस्सी की गिनती स्पिन गेंदबाजी को खेलने में माहिर बल्लेबाजों में होती है. ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई और हैदराबाद टेस्ट में उनकी कमी बुरी तरह खली.
हस्सी ने कहा, ‘टीम को हारते देखना कठिन है. वहां गए खिलाड़ियों के लिये यह मुश्किल दौरा है खासकर जब आपने पहले टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला हो. मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’