scorecardresearch
 

अभ्‍यास मैच में दक्षिण अफ्रीका से भी बुरी तरह हारा आस्ट्रेलिया

भारत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी आस्ट्रेलियाई कमजोरियों की अच्छी नुमाइश लगाकर विश्‍वकप के अभ्‍यास क्रिकेट मैच सात विकेट की जानदार जीत दर्ज करके चार बार की चैंपियन टीम को विश्व कप के महासमर से पहले करारा झटका दिया.

Advertisement
X
SA-vs-Aus Match
SA-vs-Aus Match

भारत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी आस्ट्रेलियाई कमजोरियों की अच्छी नुमाइश लगाकर विश्‍वकप के अभ्‍यास क्रिकेट मैच सात विकेट की जानदार जीत दर्ज करके चार बार की चैंपियन टीम को विश्व कप के महासमर से पहले करारा झटका दिया.

Advertisement

आस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला 6-1 से जीतकर यहां पहुंची है लेकिन लगातार दूसरे मैच में उसके खिलाड़ियों विशेषकर बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ भारत से एकदिवसीय श्रृंखला जीतकर यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की. यह अभ्‍यास मैचों में उसकी लगातार दूसरी जीत है.

कप्तान रिकी पोंटिंग (55) और उप कप्तान माइकल क्लार्क (73) की फार्म में वापसी आस्ट्रेलिया के लिये कुछ राहत की बात रही लेकिन उसके बाकी बल्लेबाज नहीं चल पाये. पोंटिंग और क्लार्क ने तीसरे विकेट के लिये 122 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम 47.1 ओवर में 217 रन पर सिमट गयी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेल स्टेन और रोबिन पीटरसन ने तीन-तीन विकेट लिये.

कप्तान ग्रीम स्मिथ (65) और पिछले साल रनों का अंबार लगाने वाले हाशिम अमला (60) ने अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के उद्देश्य से रिटायर्ड आउट होने से पहले शुरुआती विकेट के लिये शतकीय साझेदारी निभायी. इसके बाद जीन पाल डुमिनी (नाबाद 47) ने भी बल्लेबाजी का अच्छा अभ्‍यास किया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 44.2 ओवर में तीन विकेट पर 218 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. {mospagebreak}

Advertisement

स्मिथ और अमला ने शुरू से ही आस्ट्रेलियाई आक्रमण का सहजता से सामना किया तथा ब्रेट ली एंड कंपनी उन्हें किसी तरह से परेशान नहीं कर पायी. स्मिथ ने पहले रन बनाने का बीड़ा उठाया जबकि बाद में यह काम अमला ने किया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब 131 रन था तब स्मिथ ने क्रीज छोड़ने का फैसला किया जबकि इसके तीन ओवर बाद अमला भी रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गये.

स्मिथ ने अपनी पारी में 81 गेंद खेली तथा दस चौके लगाये जबकि अमला की 76 गेंद की पारी में सात चौके शामिल हैं. डुमिनी ने 62 गेंद खेली तथा तीन चौके और एक छक्का लगाया. एबी डिविलियर्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे आस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके दोनों बल्लेबाज शेन वाटसन और ब्रैड हाडिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये.

इसके बाद हालांकि पोंटिंग और क्लार्क ने बेहद सतर्कता से बल्लेबाजी करके शतकीय भागीदारी निभायी. बायें हाथ के स्पिनर पीटरसन ने पोंटिंग को लांग आफ खड़े अमला को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. पोंटिंग ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया. पीटरसन ने तीन ओवर बाद ही क्लार्क को भी आउट कर दिया जिन्होंने अपेक्षा से अधिक तेज गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर डिविलियर्स को कैच थमाया.

Advertisement
Advertisement