ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुछ जुझारू पारियों और न्यूजीलैंड की अनुशासति गेंदबाजी से रोचक मोड़ पर पहुंचा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. बारिश की भेंट चढ़े इस मैच के बाद दोनों टीमों के एक-एक प्वॉइंट दे दिया गया.
कप्तान जॉर्ज बैली (55) और एडम वोगेस (71) ने अर्धशतक जमाकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट पर दस रन की खराब शुरुआत से उबारा. आखिरी क्षणों में ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया मिशेल मैकलेनगन के झटकों के बावजूद आठ विकेट पर 243 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर गया.
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में जब 15 ओवर में दो विकेट पर 51 रन बनाये थे तभी तेज बारिश आ गयी. इस वजह से आगे का खेल नहीं हो पाया और अंपायर कुमार धर्मसेना और निजेल लांग ने 6 बजकर 25 मिनट (भारतीय समयानुसार 10 बजकर 55 मिनट) पर मैच रद्द करने की घोषणा कर दी. इससे ग्रुप ए की स्थिति बड़ी रोचक हो गयी है.
मैच बारिश की भेंट चढ़ने से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों को एक-एक प्वॉइंट मिला. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और वह दो मैच में तीन अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में इंग्लैंड से हार गया था और उसने मैच रद्द होने से अपना खाता खोला.