scorecardresearch
 

स्वान ने इंग्लैंड टीम से कहा- ऑस्ट्रेलिया अब बेस्ट नहीं, भारत को हराने पर ध्यान लगाओ

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद भारत की टीम ‘लगभग अजेय’ लग रही थी और अगर इंग्लैंड की टीम अगले महीने विराट कोहली की टीम को हरा देती है, तो एशेज के लिए अपने ‘जुनून’ से बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी.

Advertisement
X
Graeme Swann (Getty)
Graeme Swann (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड 5 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा
  • 5 टी20 और 3 वनडे इंटरनेशलन मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी
  • 'भारत को भारत में हराना एशेज से कहीं बड़ी उपलब्धि है'

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद भारत की टीम ‘लगभग अजेय’ लग रही थी और अगर इंग्लैंड की टीम अगले महीने विराट कोहली की टीम को हरा देती है, तो एशेज के लिए अपने ‘जुनून’ से बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी.

Advertisement

इंग्लैंड 5 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा, जबकि इसके बाद 5 टी20 और 3 वनडे इंटरनेशलन मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. स्वान ने कहा कि पहले मैच के बाद कप्तान कोहली के उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर वैसा दबदबा बनाया जैसे बहुत कम टीमें बना पाती हैं.

स्वान ने ‘द सन’ से कहा, ‘इंग्लैंड हमेशा कहता है कि एशेज सरीज होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया अब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है. कभी वे होते थे, काफी आगे.... अब ऐसा नहीं है, लेकिन हमारे अंदर इसे लेकर जुनून है.’ 

उन्होंने कहा, ‘हमें एशेज सीरीज से आगे बढ़ना होगा. मुझे लगता है कि अभी भारत को भारत में हराना इससे कहीं बड़ी उपलब्धि है. 2012 में उन पर हमारी जीत के बाद से वे भारत में लगभग अजेय हैं.’ 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

स्वान ने कहा कि अगर इंग्लैंड दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहता है, तो उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराने की कोशिश करने की चाहत से आगे बढ़ना होगा. एशेज सीरीज इस साल ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर से खेली जाएगी.

इंग्लैंड के लिए 2008 से 2013 के बीच 60 टेस्ट में 255 विकेट चटकाने वाले 41 साल के पूर्व ऑफ स्पिनर स्वान ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अतीत की चूक से सीखने और केविन पीटरसन की तरह स्पिन का सामना करने को कहा, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा था.

उन्होंने कहा, ‘लोग ऐसा क्यों नहीं कह रहे कि यह मौका है कि स्पिन खेलने वाले अच्छे खिलाड़ियों के साथ इस टीम का सामना किया जाए, कदमों का इस्तेमाल करो, हम जिस तरह स्पिन का सामना करते हैं उसे पूरी तरह बदल दो और इसके बाद हम भारत को हरा सकते हैं.’ 

स्वान ने कहा, ‘हम भारत को तब तक नहीं हरा सकते, जब तक कि स्पिनर विकेट ना चटकाएं और इसके बाद किसी को उस तरह बल्लेबाजी करनी होगी, जैसी केविन पीटरसन ने की थी.’ 

Advertisement
Advertisement