भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की टिमिया बाबोस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज और ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनर को 7-5, 5-7 (10-6) से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे-25 मिनट तक चला. अब बोपन्ना-बाबोस की जोड़ा का कनाडा की गैब्रिएला डैब्रोवस्की और क्रोएशिया के मेट पाविक से खिताबी मुकाबला होगा.
इसके साथ ही बोपन्ना अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब से महज एक कदम दूर हैं. 37 साल के बोपन्ना ने पिछले साल ही कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था. तब वह लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने थे.
बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अकेले भारतीय बचे हैं. लिएंडर पेस, पूरव राजा, दिविज शरण और खुद बोपन्ना पुरुष युगल से तीसरे दौर में बाहर हो चुके हैं. इससे पहले बोपन्ना-बाबोस ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कैबाल को 6-4, 7-6 (7-5) से मात दी थी.