ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में भारत को शनिवार को 4-0 से हराकर सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिये थामस विलियम क्रेग ने 25वें और 35वें मिनट और मैट गोडेस ने 43वें और 57वें मिनट में दो-दो गोल किए. ऑस्ट्रेलिया ने रिकार्ड नौवीं बार खिताब जीता है.
विश्व चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस बार एक भी मैच नहीं गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिये क्रेग ने 25वें मिनट में पहला गोल किया जब भारतीय डिफेंडरों और गोलकीपर आकाश चिकते को छकाकर उसने गेंद को गोल के भीतर डाला.
क्रेग ने 35वें मिनट में एक और गोल किया जो टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल था. गोडेस ने दो और गोल करके ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत सुनिश्चित की. गोडेस का यह 150वां मैच था. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज भारत पर अपना दबदबा कायम रखा. भारतीय टीम पांच बार अजलान शाह कप जीत चुकी है और पिछली बार तीसरे स्थान पर थी.
भारत ने पहले क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की और शुरुआती 15 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे क्वार्टर में हालांकि यह लय कायम नहीं रह सकी और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकरों ने दबदबा बना लिया.