टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30,000 भी हो सकती है. विक्टोरिया सरकार ने गुरुवार को दर्शकों की संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी.
कोरोना महामारी के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की सीरीज के जरिए मैदान पर दर्शक लौटे. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाता है. पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25,000 दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी. अब दर्शकों की संख्या बढ़ाकर 30,000 कर दी गई है.
Some more good news for fans in Australia 🎉
— ICC (@ICC) December 10, 2020
After successfully hosting the final #AUSvIND T20I in front of a near-capacity SCG crowd, it's @MCG's turn to bring smiles to a lot of faces as the capacity for the Boxing Day Test has been increased to 30,000 per day 🤩 pic.twitter.com/FCCIOQOsTw
पिछले 40 दिनों में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ट्वीट किया, ‘हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे. खासकर तब, जब विक्टोरिया के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर को एडिलेड में दिन-रात के टेस्ट से शुरू होगी.