scorecardresearch
 

डेविस कप 2016: पहले दौर में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने अगले साल होने वाले डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप मुकाबलों के लिए बुधवार को ड्रॉ घोषित किए. पहले दौर के मुकाबले 4 से 6 मार्च तक खेले जाएंगे.

Advertisement
X
डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप में टॉप 16 टीमों के बीच होता है मुकाबला
डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप में टॉप 16 टीमों के बीच होता है मुकाबला

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने अगले साल होने वाले डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप मुकाबलों के लिए बुधवार को ड्रॉ घोषित किए. पहले दौर के मुकाबले 4 से 6 मार्च तक खेले जाएंगे.

Advertisement

वर्ल्ड ग्रुप में ब्रिटेन का सामना जापान से होगा जबकि फ्रांस को कनाडा से भिड़ना है. इसी तरह सर्बिया का सामना कजाकिस्तान से और ऑस्ट्रेलिया का सामना अमेरिका से होगा. इटली की टीम स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी और पोलैंड को अर्जेटीना का सामना करना है. जर्मनी का सामना चेक गणराज्य से होगा. चेक टीम ने भारत को नई दिल्ली मे आयोजित वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में हराकर वर्ल्ड ग्रुप में जगह बनाई है. एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम का सामना क्रोएशिया से होगा.

वर्ल्ड ग्रुप में विश्व की शीर्ष-16 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस साल का फाइनल बेल्जियम और ब्रिटेन के बीच होगा. बेल्जियम 111 साल के बाद फाइनल में पहुंचा है.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement