scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान डिसीजन रिव्यू सिस्टम पर फिर छिड़ी बहस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का उपयोग करने से टीम इंडिया के इनकार करने के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में यह मुद्दा गरमाया हुआ है.

Advertisement
X
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का उपयोग करने से टीम इंडिया के इनकार करने के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में यह मुद्दा गरमाया हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को DRS सिस्टम लागू किए जाने का मुद्दा चर्चा में रहा.

Advertisement

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय के खिलाफ LBW की अपील की. लियोन की इस अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया. साफ है कि अगर डीआरएस प्रणाली लागू होती, तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क इसका उपयोग करना चाहते.

टेलीविजन रिप्ले में हालांकि साफ तौर पर गेंद स्टम्प से बाहर जा रही थी, लेकिन इस घटना ने डीआरएस प्रणाली को एक बार फिर चर्चा में जरूर ला दिया है. बीसीसीआई के विरोध के बाद कॉमनवेल्थ बैंक टेस्ट सीरीज में डीआरएस प्रणाली लागू नहीं की गई है.

पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने एक बार फिर डीआरएस प्रणाली का पुरजोर समर्थन किया है. वार्न ने कहा, 'मुद्दा यह नहीं है कि डीआरएस प्रणाली लागू हो या नहीं, बल्कि मुद्दा यह है कि सभी को एक ही नियम के तहत खेलना चाहिए.'

Advertisement

वार्न ने कहा, 'या तो सभी इस प्रणाली का उपयोग करते हुए खेलें या कोई भी इसका उपयोग न करे.' गौरतलब है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप में डीआरएस प्रणाली लागू रहेगी.

Advertisement
Advertisement