scorecardresearch
 

इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलर का दावा- IPL के दौरान बुमराह के यॉर्कर को समझ लिया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन ने कहा कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए उन्हें जसप्रीत बुमराह के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली.

Advertisement
X
James Pattinson (Getty)
James Pattinson (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुमराह के घातक यॉर्कर के रहस्य को जानना चाहते थे पेटिंसन
  • बोले- बुमराह टी20 प्रारूप में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं
  • 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं जेम्स पेटिंसन

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन ने कहा कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए उन्हें जसप्रीत बुमराह के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली और वह इस दौरान उनके घातक यॉर्कर गेंदों के रहस्य को जानना चाहते थे. 

Advertisement

आईपीएल नीलामी के दौरान पेटिंसन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी, लेकिन लसिथ मलिंगा के टूर्नामेंट से हटने के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम से जोड़ा. उन्होंने इस दौरान 10 मैचों में 11 विकेट लिये. पेटिंसन ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.’ 

उन्होंने कहा, ‘बुमराह टी20 प्रारूप में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. मैं उनका दिमाग पढ़ने में सफल रहा. मैं उनकी यॉर्कर और उसकी सटीकता के बारे में सोच रहा था. वह थोड़ी ऊंचाई से गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

30 साल के पेटिंसन भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य हैं. वह रविवार से शुरू हुए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से खेलने उतरे हैं. उन्होंने बुमराह के बारे में कहा, ‘वह शानदार हैं. उनकी गेंदबाजी का तरीका अलग है. उन्हें ऐसा करने की पूरी छूट है और इसी वजह से वह सफल हैं.’
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement