scorecardresearch
 

IND vs AUS: वॉर्नर को चोट लगी, स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रविवार को सिडनी में दूसरे वनडे के दौरान ग्रोइन में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के बचे हुए मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Advertisement
X
David Warner (AP)
David Warner (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर्नर का बचे हुए मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा है
  • डाइव करने के बाद वॉर्नर को उठने में परेशानी हुई
  • स्कैन कराने के लिए अस्पताल में ले जाया गया

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रविवार को सिडनी में दूसरे वनडे के दौरान ग्रोइन में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज के बचे हुए मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

Advertisement

वॉर्नर को भारतीय पारी के चौथे ओवर में डाइव करने के बाद उठने में परेशानी हुई जिसके बाद वह सिडनी क्रिकेट मैदान से बाहर चले गए. इस सीनियर खिलाड़ी को स्कैन कराने के लिए करीब के अस्पताल में ले जाया गया.

वॉर्नर गेंद को रोकने के लिए कूदे और गिरने के बाद वह जिस तरह से दर्द से कराह रहे थे ऐसा लगता है कि वह केवल तीसरे और अंतिम वनडे में ही नहीं, बल्कि इसके बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.

टीम के साथी पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और फिजियो डेविड बीकले ने वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के लिए कुछ कदम चलने में मदद की जिसके बाद वह सीधे अस्पताल चले गए.

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच से जब इस सलामी बल्लेबाज की हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह चोट की गंभीरता से वाकिफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें उनके उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

उन्होंने भारत पर 51 रनों की जीत से तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद कहा, ‘पता नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह उपलब्ध होगा, हमें उनके स्थान पर किसी को लाना होगा.’

देखें: आजतक LIVE TV 

मिड-ऑफ पर चोटिल होने से पहले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 389 रनों की पारी के दौरान 83 रनों की शानदार पारी खेली थी.

सीमित ओवर की सीरीज के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होंगे.

दो दिन पहले मार्कस स्टोइनिस को भी सीरीज के शुरुआती मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

Advertisement
Advertisement