scorecardresearch
 

कंगारू बल्लेबाज ने एकदिवसीय मैच में लगाया तिहरा शतक

ऑस्ट्रेलिया के एक स्थानीय क्लब क्रिकेट लीग में जेम्स टुली नाम के एक बल्लेबाज ने एकदिवसीय मैच में तिहरा शतक लगाने का हैरत अंगेज कारनामा कर दिखाया है. टुली ने बीते रविवार को 341 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
सचिन ने सबसे पहले दोहरा शतक लगाया
सचिन ने सबसे पहले दोहरा शतक लगाया

ऑस्ट्रेलिया के एक स्थानीय क्लब क्रिकेट लीग में जेम्स टुली नाम के एक बल्लेबाज ने एकदिवसीय मैच में तिहरा शतक लगाने का हैरत अंगेज कारनामा कर दिखाया है. टुली ने बीते रविवार को 341 रनों की पारी खेली.

Advertisement

टुली ने क्वींसलैंड वेअरहाउस क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट में मैटर हिल क्लब के लिए यह बेमिसाल पारी खेली. टुली की यह कामयाबी और भी अधिक अहम हो जाती है क्योंकि वह मैच 44 ओवरों तक सीमित किया गया था और वह 42वें ओवर में आउट हो गए.

टुली की इस पारी की बदौलत मैटर हिल क्लब ने साइलेंट एसेंस क्लब के खिलाफ 44 ओवरों में चार विकेट पर 457 रन बनाए. ट्रॉय डीन ने 36 रनों का योगदान दिया. टुली और डीन ने पांचवें विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की.

टुली की पारी में 25 छक्के और 34 चौके शामिल हैं. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विपक्षी टीम सिर्फ 232 रन बना सकी.

अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज तिहरे शतक तक नहीं पहुंच सका है. अब तक सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरा शतक लगा सके हैं.

Advertisement

1971 में एकदिवसीय मैचों की शुरुआत के 26 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने मुम्बई में हुए विश्व कप में डेनमार्क के खिलाफ 229 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

इसके 13 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए. सचिन के बाद भारत के वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं.

इनपुट आईएएनएस से...

Advertisement
Advertisement