राष्ट्रमंडल खेलों में अपना खिताब बरकरार रखने आई आस्ट्रेलियाई हाकी टीम को भारत पहुंचने के बाद पहला झटका लगा जब उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी और करिश्माई कप्तान जैमी ड्वेयर की किट रास्ते में खो गई.
आस्ट्रेलिया दल के दल प्रमुख स्टीव मोनगेटी ने बताया, ‘‘यह सच है कि जैमी की किट खो गई है. हमने एयरलाइंस से संपर्क किया है और उम्मीद है कि दो-तीन दिन में हमें ये मिल जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘यात्रा के दौरान यह किट खेई और जैमी फिलहाल दूसरे खिलाड़ियों की किट से काम चला रहा है.’ आस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी जैमी ड्वेयर फरवरी में दिल्ली में हुए हाकी विश्व कप में टीम के कप्तान थे.