ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी क्रिकेट टीम को पिछले 34 वर्षों की सबसे खराब टीम करार किया और शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के शाट चयन की तुलना ‘पागलपन’ से की.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से शिकस्त दी.
‘द टेलीग्राफ’ ने अपने लेख में लिखा, ‘यह अधिकारिक हो गया. 2013 की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का यह भारत का सबसे बुरा दौरा था. यह देश की 34 वर्षों में सबसे खराब टीम है.’
‘हेराल्ड सन’ ने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा, ‘पागलपन की परिभाषा होती है कि एक चीज बार बार करना और अलग परिणाम की उम्मीद करना. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जब तक खुद में आज से ही बदलाव नहीं करेंगे तो वे एशेज श्रृंखला से पहले पागलखाने में पहुंच सकते हैं.’
रिपोर्ट के अनुसार, ‘एशेज श्रृंखला से पहले असली चिंता भारत में बल्लेबाजी का औसत नहीं है बल्कि वह मानसिकता है जिससे फैसले लिये जाते हैं और गलतियां होती हैं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कर रहे हैं.’
ऑस्ट्रेलियाई खेल लेखकों ने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों और कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन की काफी आलोचना की.