scorecardresearch
 

एशेज से पागलखाने पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी क्रिकेट टीम को पिछले 34 वर्षों की सबसे खराब टीम करार किया और शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के शाट चयन की तुलना ‘पागलपन’ से की.

Advertisement
X
शेन वाटसन
शेन वाटसन

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपनी क्रिकेट टीम को पिछले 34 वर्षों की सबसे खराब टीम करार किया और शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के शाट चयन की तुलना ‘पागलपन’ से की.

Advertisement

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से शिकस्त दी.

‘द टेलीग्राफ’ ने अपने लेख में लिखा, ‘यह अधिकारिक हो गया. 2013 की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का यह भारत का सबसे बुरा दौरा था. यह देश की 34 वर्षों में सबसे खराब टीम है.’

‘हेराल्ड सन’ ने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा, ‘पागलपन की परिभाषा होती है कि एक चीज बार बार करना और अलग परिणाम की उम्मीद करना. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जब तक खुद में आज से ही बदलाव नहीं करेंगे तो वे एशेज श्रृंखला से पहले पागलखाने में पहुंच सकते हैं.’

रिपोर्ट के अनुसार, ‘एशेज श्रृंखला से पहले असली चिंता भारत में बल्लेबाजी का औसत नहीं है बल्कि वह मानसिकता है जिससे फैसले लिये जाते हैं और गलतियां होती हैं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कर रहे हैं.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खेल लेखकों ने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों और कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन की काफी आलोचना की.

Advertisement
Advertisement