उम्र को धता बताकर 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर ने कहा कि वह नहीं जानते कि कब तक टेनिस खेलते रहेंगे. स्विट्जरलैंड के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को छठा ऑस्ट्रेलियाई ओपन और करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम मारिन सिलिच को हराकर जीता. पिछले साल उन्होंने फाइनल में रफेल नडाल को हराया था.
"I'm still a bit confused that it's all over and I was able to do it." @rogerfederer #AusOpen #RF20 pic.twitter.com/ZHEx0kd1Pb
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2018
यह पूछने पर कि वह कितने समय तक और पुरुष टेनिस पर अपनी बादशाहत कायम रखेंगे, उन्होंने कहा ,‘ मैं नहीं जानता. ईमानदारी से कहूं, तो बिल्कुल नहीं जानता.’ उन्होंने कहा ,‘मैने पिछले 12 महीने में तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. खुद पर यकीन नहीं होता, मेरे भीतर जीत की भूख अभी खत्म नहीं हुई है.’
उन्होंने कहा ,‘उम्र कोई मसला नहीं है, वह फखत एक आंकड़ा है, लेकिन मुझे सोच समझकर अपनी प्राथमिकताएं तय करके खेलना है.’ फेडरर ने कहा ,‘मैं हर टूर्नामेंट नहीं खेल सकता, लेकिन मुझे अभ्यास में मजा आता है और सफर में भी. मेरे पास अच्छी टीम है जिसकी वजह से यह संभव हुआ.’
उन्होंने कहा ,‘यह देखकर अच्छा लगता है कि मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व है. उन्हें टूर्नामेंट देखने आना अच्छा लगता है. इससे मुझे और अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलती है.’
🎶 Oh what a night 🎶
20 Grand Slam titles and still going strong. @rogerfederer absorbs the enormity of this emotional milestone 🎥#AusOpen #RF20 pic.twitter.com/dV2AZPYmz2
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2018