scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना तीसरे दौर में, भूपति हारकर हुए बाहर

रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरूष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि महेश भूपति और उनके जोड़ीदार जाइल्स म्यूलर को दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरूष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि महेश भूपति और उनके जोड़ीदार जाइल्स म्यूलर को दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

बोपन्ना और मर्जिया की जोड़ी ने तीनों ब्रेक प्वाइंट बचाते हुए लुकास डलूही और जिरी वेस्ली की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. भारत और रोमानिया की चौथी वरीय जोड़ी ने 59 मिनट में मिली जीत के दौरान तीन बार चेक गणराज्य की विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी. बोपन्ना और मर्जिया अगले दौर में ट्रीट हुए और मैक्स मिर्नयी से भिड़ेंगे. जिन्होंने थामस बेलुची और मार्सेलो डेमोलिनेर की ब्राजील की जोड़ी को 5-7, 7-6, 6-4 से हराया.

भूपति और म्यूलर को हालांकि बॉब और माइक ब्रायन की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 3-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. भूपति और लग्जमबर्ग के उनके जोड़ीदार म्यूलर मैच के दौरान एक भी ब्रेक प्वाइंट हासिल नहीं कर पाए. इस जोड़ी को सिर्फ 53 मिनट में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस बीच लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस का अनास्तासिया पावलियुचेनकोवा और डोमीनिक इंग्लोट की रूस की जोड़ी के खिलाफ मिश्रित युगल मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement