गत चैम्पियन नाओमी ओसाका ने चीन की झेंग सेइसेइ को 6-2, 6- 4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अब 22 साल की जापानी खिलाड़ी ओसाका का सामना अमेरिका की 15 साल की कोको गॉ से होगा. साथ ही सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने भी अपना मुकाबला आसानी से जीत लिया और तीसरे दौर में जा पहुंचे.
कोको ने अनुभवी सोराना क्रिस्टी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया. कोको ने पहले दौर में सात बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स को मात दी थी. कोको ने पिछले साल भी वीनस को हराया था, तब वह विंबलडन में डेब्यू कर रही थीं. कोको गॉ ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में ओसाका का सामना किया था, जिसमें उन्हें हार मिली.
Challenge Accepted 💯@cocogauff does it again ousting Cirstea 4-6 6-3 7-5 to set up a blockbuster third round clash with defending champion Naomi Osaka.#AO2020 | #AusOpen pic.twitter.com/xHrsOMng2N
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020
वहीं, 2019 की उपविजेता पेट्रा क्विटोवा ने पाउला बाडोसा को 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी ने यूक्रेन की डायना यास्ट्रेम्स्का को 7-5, 7-5 से मात दी. दुनिया की नंबर एक खिलाडी ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी ने पोलोना हर्कोग को 6-1, 6-4 से हराया.
पुरुष वर्ग में जोकोविच ने जापान के वाइल्डकार्ड धारी तत्सुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 से मात दी. सोमवार को बारिश के कारण कई मैच निलंबित होने की वजह से मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के आठ मैच नहीं हो सके.
It's almost like he's won this seven times or something 😉👏#AO2020 | #AusOpen | @DjokerNole pic.twitter.com/qLBg1kdtV5
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2020
चौदहवीं रैंकिंग वाली सोफिया केनिन, 18वीं रैंकिंग वाली एलिसन रिस्के, 25वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा और जूलिया जार्जेस भी अगले दौर में पहुंच गए.
जूलिया ने 13वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 4-6, 6-3, 7-5 से मात दी. पहले दौर के मैच में कार्ला सुआरेज नवारो ने 11वीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका को 7-6, 7-6 से हराया. वहीं, टेलर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 7- 6 से मात दी.