scorecardresearch
 

AUS ओपन: जोकोविच को बाहर करने वाले हिऑन चुंग सेमीफाइनल में

हिऑन चुंग किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी हैं.

Advertisement
X
हिऑन चुंग
हिऑन चुंग

Advertisement

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को बाहर का रास्ता दिखाने वाले दक्षिण कोरियाई सनसनी हिऑन चुंग ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. बुधवार को उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के वर्ल्ड नंबर-97 टेनेस सैंडग्रेन की चुनौती ध्वस्त कर अंतिम चार में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें- एशियाई खिलाड़ी के आगे नहीं टिक पाते जोकोविच, चौथी बार हुए शिकार

21 साल के वर्ल्ड नंबर-58 चुंग ने 2 घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में सैंडग्रेन को 6-4, 7-6 (7-5), 6-3 से मात दी. इसके साथ ही हिऑन चुंग किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं. चुंग चौथे दौर में छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच को 7-6 (7-4), 7-5, 7-6 (7-3)  से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. अब सेमीफाइनल में चुंग का मुकाबला रोजर फेडरर और थॉमस बर्डीच के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.

Advertisement

करीब 4 घंटे संघर्ष के बाद नडाल ने मैच छोड़ा, सिलिक सेमीफाइनल में

उधर, स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए. नडाल को क्रोएशिया के वर्ल्ड नंबर-6 मारिन सिलिक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के पांचवें सेट में चोटिल होने के बाद मैच छोड़ना पड़ा. सेमीफाइनल में सिलिक का सामना वर्ल्ड नंबर-49 ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा.

वुमंस सिंगल्स सेमीफाइनल में वोज्नियाकी का मुकाबला मेर्टेंस से

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और बेल्जियम की इलिसे मेर्टेंस आमने-सामने होंगी. मेर्टेंस ने क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को मात दी. वहीं, वोज्नियाकी ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो को शिकस्त दे सेमीफाइनल का सफर तय किया. जर्मनी की एंजेलिक केर्बर भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-1, 6-2 से मात दी.

Advertisement
Advertisement