तीसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा ने बेथानी माटेक सैंड्स पर सीधे सेटों में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया.
फ्रेंच ओपन 2012 के बाद अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में जुटी रूस की शारापोवा कंधे की चोट के बाद वापसी कर रही हैं और उन्हें अमेरिका की बेथानी को 6-3, 6-4 से हराने के लिए जूझना पड़ा.
शारापोवा ने कई गलतियां की और उनकी सर्विस भी उस स्तर की नहीं थी जिसके लिए वह मशहूर हैं.
उन्होंने कहा, ‘न्यूयार्क में पिछले ग्रैंडस्लैम में नहीं खेल पाने के कारण मैं इसे (ऑस्ट्रेलियाई ओपन) लेकर बेताब थी और मुझे अच्छी शुरुआत करने की खुशी है.’ शारापोवा ने कहा, ‘वह कड़ी प्रतिद्वंद्वी है और मैं पहले दौर में जीत दर्ज करके खुश हूं.’
चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा ने इस महीने ब्रिसबेन इंटरनेशनल के साथ वापसी की थी जहां वह सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी और अंत में खिताब जीतने वाली सेरेना विलियम्स से हार गई थी.