scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपनः फेडरर को हरा एंडी मरे फाइनल में

ब्रिटेन के एंडी मरे ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष वर्ग में 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनायी.

Advertisement
X

ब्रिटेन के एंडी मरे ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष वर्ग में 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनायी.

Advertisement

अमेरिकी ओपन चैंपियन ने सेमीफाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को पूरे चार घंटे में 6- 4, 6-7, 6-3, 6-7, 6-2 से शिकस्त दी.

मरे इस तरह अपने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहुंच गये और रविवार को गत चैंपियन नोवाक जोकोविच से भिड़ेंगे. यह मुकाबला अमेरिकी ओपन के फाइनल का ही दोहराव होगा जिसमें मरे ने सितंबर में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.

मरे ने इस तरह फेडरर के खिलाफ अपना रिकार्ड 11- 9 का कर लिया, लेकिन चार ग्रैंडस्लैम मैचों में यह फेडरर पर उनकी पहली जीत थी. यह मरे का छठा ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा और ब्रिटेन के पहले खिलाड़ी हैं जो तीन ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल्स में पहुंचे हैं.

मरे ने कहा, ‘रोजर के खिलाफ खेलना हमेशा काफी कठिन है और वह ग्रैंडस्लैम में अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं.’ मरे ने पहला सेट 45 मिनट में अपने नाम कर लिया था, लेकिन फेडरर ने दूसरे में वापसी की.

Advertisement

तीसरा सेट ब्रिटेन के खिलाड़ी ने हासिल कर बढ़त बना ली. लेकिन फेडरर फिर इसे बराबरी पर ले आये और र्मे ने निर्णायक सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
Advertisement