विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी शुरुआती बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और बुधवार को 25वीं वरीयता प्राप्त कारोलिना मुचोवा से तीन सेट तक चले मुकाबले में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
बार्टी तब मजबूत स्थिति में दिख रही थीं, जब उनकी प्रतिद्वंद्वी ने मेडिकल टाइम आउट लिया और वह कोर्ट छोड़कर चली गई. लेकिन इसके एक घंटे बाद बार्टी को निराश होकर कोर्ट छोड़ना पड़ा.
Final 4⃣!@karomuchova7 ousts top seed Ash Barty, advancing to the #AO2021 semifinals with a 1-6 6-3 6-2 win@Kia_Worldwide | #Kia | #MovementThatInspires | #KiaTennis pic.twitter.com/MUsx1ELNvb
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 17, 2021
चेक गणराज्य की मुचोवा ने यह मैच 1-6, 6-3, 6-2 से जीता और पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उनकी शानदार वापसी से बार्टी का 1978 में क्रिस ओ नील के बाद यहां खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनने का सपना भी टूट गया.
बार्टी ने बाद में कहा, ‘निश्चित तौर पर दिल टूट गया. लेकिन सूरज कल फिर निकलेगा. आप या तो जीत दर्ज करते हो या सीख लेते हो और आज के मैच से मुझे बहुत बड़ी सीख मिली.’
मुचोवा सेमीफाइनल में अमेरिका की 22वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्राडी से भिड़ेंगी, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन गैरवरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 4-6, 6-2, 6-1 से पराजित किया. यह मैच एक घंटा 40 मिनट तक चला.