scorecardresearch
 

Australian Open: दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बार्टी बाहर, मुचोवा सेमीफाइनल में

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी शुरुआती बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और बुधवार को 25वीं वरीयता प्राप्त कारोलिना मुचोवा से तीन सेट तक चले मुकाबले में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

Advertisement
X
Karolina Muchova of the Czech Republic (R) and Ashleigh Barty of Australia (Getty)
Karolina Muchova of the Czech Republic (R) and Ashleigh Barty of Australia (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन सेट तक चले मुकाबले में एश बार्टी हारीं
  • चेक गणराज्य की मुचोवा ने बार्टी के कदम रोके

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी शुरुआती बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और बुधवार को 25वीं वरीयता प्राप्त कारोलिना मुचोवा से तीन सेट तक चले मुकाबले में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

Advertisement

बार्टी तब मजबूत स्थिति में दिख रही थीं, जब उनकी प्रतिद्वंद्वी ने मेडिकल टाइम आउट लिया और वह कोर्ट छोड़कर चली गई. लेकिन इसके एक घंटे बाद बार्टी को निराश होकर कोर्ट छोड़ना पड़ा.

चेक गणराज्य की मुचोवा ने यह मैच 1-6, 6-3, 6-2 से जीता और पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उनकी शानदार वापसी से बार्टी का 1978 में क्रिस ओ नील के बाद यहां खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनने का सपना भी टूट गया.

बार्टी ने बाद में कहा, ‘निश्चित तौर पर दिल टूट गया. लेकिन सूरज कल फिर निकलेगा. आप या तो जीत दर्ज करते हो या सीख लेते हो और आज के मैच से मुझे बहुत बड़ी सीख मिली.’

मुचोवा सेमीफाइनल में अमेरिका की 22वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्राडी से भिड़ेंगी, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन गैरवरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 4-6, 6-2, 6-1 से पराजित किया. यह मैच एक घंटा 40 मिनट तक चला.

Advertisement

Advertisement
Advertisement