टेनिस सितारे नोवाक जोकोविच एशियाई खिलाड़ी के आगे नहीं टिक पाते. छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच को दक्षिण कोरिया के हिऑन चुंग ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम से बाहर कर दिया. वर्ल्ड नंबर-58 चुंग ने चौथे दौर के मैच में 12 ग्रैंड स्लैम जीत चुके सर्बियाई स्टार को 3 घंटे 21 मिनट में धूल चटा दी.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब जोकोविच को किसी एशियाई खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इससे पहले भी उन्हें तीन बार एशियाई टेनिस ने चौंकाया है. जापान के टेनिस स्टार केई निशिकोरी ने उन्हें दो बार टूर्नामेंट से आउट करने की उपलब्धि हासिल की है.
एशियाई खिलाड़ी से कब-कब हारे जोकोविच
1. टकाओ सुजुकी (जापान), हेलसिंकी चैलेंजर, नवंबर 2004 (प्री-क्वार्टर फाइनल)
2. केई निशिकोरी (जापान) बासेल, नवंबर 2011 (सेमीफाइनल)
3. केई निशिकोरी (जापान) ,यूएस ओपन, सितंबर 2014 (सेमीफाइनल)
4. हिऑन चुंग (द. कोरिया), ऑस्ट्रेलिया ओपन 2018 (राउंड-4)
21 साल के चुंग किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए. अब क्वार्टर फाइनल में बुधवार को हिऑन चुंग का सामना अमेरिका के वर्ल्ड नंबर-97 टेनेस सैंडग्रेन से होगा.
जीत के बाद चुंग ने कहा, 'बचपन में नोवाक (जोकोविच) की कॉपी करने की कोशिश करता था, क्योंकि वह मेरे आदर्श रहे.'
"When I was young I just tried to copy Novak (Djokovic) because he was my idol."
- Hyeon #Chung 🌟#AusOpen pic.twitter.com/zeyAjA6Rx0
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 22, 2018