वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के 9वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है. तीसरे दौर के मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण वह परेशान हैं.
जोकोविच ने शुक्रवार को 5 सेट तक चले मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ लगातार 17वीं जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह शायद अगला मैच नहीं खेल सकेंगे. चौथे दौर में उन्हें रविवार को मिलोस राओनिच का सामना करना है.
मैच के दौरान चोटिल होने के कारण जोकोविच को चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था. चोटिल होने के बाद भी उन्होंने इस मैच को 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 से जीता।
Late night drama that literally had it all as a defiant Djokovic pulls through in five 🖐️#AusOpen | #AO2021
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021
चोट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘फिलहाल जो पता चला है, यह मांसपेशियों में खिंचाव है. मुझे पता नहीं है मैं इससे उबर (टूर्नामेंट के लिए) पाऊंगा या नहीं.’ राओनिच के खिलाफ अगले मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कोर्ट में उतर पाऊंगा या नहीं.’
... उलटफेर का शिकार हो सकते थे
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उलटफेर का शिकार हो सकते थे, लेकिन उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीसरे दौर का मुकाबला जीता. जोकोविच उस समय अमेरिका के 27वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज से दो सेट से आगे चल रहे थे, लेकिन उनके पेट के दाहिने ओर तेज चोट लगी और वह अपना हाथ नहीं उठा पा रहे थे.
ऐसा लग रहा था कि 8 बार के चैम्पियन जोकोविच रिटायर हो जाएंगे, क्योंकि फ्रिट्ज ने अगले दोनों सेट जीत लिये थे.
इसी बीच एक होटल में कोरोना वायरस के नए स्टेन का मामला पाए जाने के बाद विक्टोरिया प्रांत में लॉकडाउन का फैसला लिया गया और दर्शकों को कोर्ट छोड़ने के निर्देश मिलने के कारण खेल दस मिनट रोकना पड़ा.
🇷🇸 IDEMO 🇷🇸@DjokerNole | #AO2021 | #AusOpen pic.twitter.com/wD3cC7Cp1Q
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 12, 2021
जोकोविच लौटे और 7-6, 6-4, 3- 6, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज की. खाली स्टेडियम पर उनकी आवाज गूंजने लगी जब जीत के बाद राहत की सांस लेते हुए वह जोर से चिल्लाए.