scorecardresearch
 

AUS ओपन: सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार

दक्षिण कोरिया के वर्ल्ड नंबर-58 हिऑन चुंग ने 7-6 (7-4), 7-5, 7-6 (7-3)  से मात दी.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविक
नोवाक जोकोविक

Advertisement

छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच का सफर क्वार्टर फाइनल से पहले ही थम गया. वर्ल्ड नंबर-14 सर्बियाई स्टार जोकोविच को चौथे दौर में उलटफेर का सामना करना पड़ा है. उन्हें दक्षिण कोरिया के वर्ल्ड नंबर-58 हिऑन चुंग ने 7-6 (7-4), 7-5, 7-6 (7-3)  से मात दी. यह मुकाबला 3 घंटे 21 मिनट तक चला.

इससे साथ ही 21 साल के चुंग किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए. अब क्वार्टर फाइनल में हिऑन चुंग का सामना अमेरिका के वर्ल्ड नंबर-97 टेनेस सैंडग्रेन से होगा. सैंडग्रेन ने उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-5 डोमिनिक थीम को 3 घंटे 54 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-6 (7-4), 6-7(7-9), 6-3 से हराया.

जोकोविच ने तीसरे दौर में स्पेन के 21वीं वरीयता प्राप्त अलबर्ट पानोस विनोलास को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया था. उन्हें हालांकि तब मैच के बीच कमर में दर्द के कारण चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी थी.

Advertisement

पुरुष-क्वार्टर फाइनल लाइन-अप

-राफेल नडाल- मारिन सिलिक

-रोजर फेडरर -थॉमस बर्डीच

-ग्रिगोर दिमित्रोव -काइल एडमंड

-हिऑन चुंग -टेनेस सैंडग्रेन

Advertisement
Advertisement