गत चैंपियन रोजर फेडरर अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब से महज एक कदम दूर हैं. शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर-2 फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हिऑन चुंग की चुनौती ध्वस्त की. चुंग ने एक घंटे दो मिनट तक फेडरर का मुकाबला करने के बाद चोटिल होकर कोर्ट छोड़ दिया. 36 साल के फेडडर उस वक्त 6-1, 5-2 से आगे चल रहे थे. इसके साथ ही फेडरर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे.
.@RogerFederer will compete in his 3️⃣0️⃣th Grand Slam final on Sunday evening 🐐#AusOpen pic.twitter.com/EGhoqpyYf6
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2018
ये वही 21 साल के वर्ल्ड नंबर-58 चुंग हैं, जिन्होंने चौथे दौर में छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच को बाहर का रास्ता दिखाया था. और इसके बाद क्वार्टर फाइनल में भी कोरियाई सनसनी की जीत का सिलसिला जारी रहा, लेकिन सेमीफाइनल में फेडरर के अनुभव ने चुंग को पछाड़ दिया. फेडरर ने चेक रिपब्लिक के वर्ल्ड नंबर-20 टॉमस बर्डीच हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
अब फाइनल में फेडरर का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा. सिलिक ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-2, 7-6 (7-4), 6-2 से हराया. फेडरर ने पिछले साल विंबलडन फाइनल में इसी सिलिक को हराकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
Unfortunate scenes on @RodLaverArena with Hyeon #Chung forced to retire early in his Men's Singles SF against @RogerFederer 😢
Federer is through to his 7th final here at Melbourne Park. #AusOpen pic.twitter.com/bjsGymyXB6
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2018