गत चैंपियन रोजर फेडरर ने 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया. जबकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार होने से बच गईं.
फेडरर ने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-2, 7-5, 6-4 से हराया. अब उनका सामना हंगरी के मार्टोन फुस्कोविक्स से होगा, जबकि क्वार्टर फाइनल में वह टॉमस बर्डीच से भिड़ सकते हैं.
वहीं, छह बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने स्पेन के 21वीं वरीयता प्राप्त अलबर्ट पानोस विनोलास को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया. उन्हें हालांकि मैच के बीच कमर में दर्द के कारण चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. महिला वर्ग में एंजेलिक कर्बर ने पूर्व चैंपियनों के मुकाबले में मारिया शारापोवा को 6-1, 6- 3 से हराया.
कैरोलिना प्लिसकोवा और कैरोलिना गार्सिया भी अगले दौर में पहुंच गईं. रोमानिया की हालेप ने अमेरिका की लौरेन डेविस को 4-6, 6-4, 15-13 से हराया. डेविस विश्व रैंकिंग में 76वें स्थान पर है और पिछले साल चारों ग्रैंडस्लैम से पहले ही दौर में बाहर हो गई थी.
वहीं, छठी वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा ने चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा को 7-6, 7-5 से हराया, अमेरिकी ओपन उपविजेता मेडिसन कीस ने रोमानिया की अना बोगडान को 6-3 , 6-4 से हराया. अब वह फ्रांस की आठवीं वरीयता प्राप्त गार्सिया से खेलेंगी, जिन्होंने बेलारूस की अलेक्जेंद्रा सेसनोविच को मात दी.
"The girls really fell in love with tennis... And the boys seem to enjoy themselves more." -@RogerFederer
Imagine a world where the two sets of Federer twins are conquering the sport like their father once did... 🌟🌟🌟🌟#AusOpen pic.twitter.com/zgWqViyzgL
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 20, 2018