scorecardresearch
 

Australian Open 2020: रोजर फेडरर 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे

सेमीफाइनल में फेडरर का सामना दूसरी सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविक और 32वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.

Advertisement
X
Roger Federer
Roger Federer

Advertisement

  • रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया
  • 17 वर्षों के करियर में 15वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मंगलवार को शानदार जीत दर्ज कर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले फेडरर 17 वर्षों के करियर में 15वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.

फेडरर ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टेनीज सेंडगरेन को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6(8), 6-3 से मात दी. 38 साल के फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक 102 गेम जीते हैं, लेकिन यह गेम उनका अब तक का सबसे यादगार गेम रहेगा.

फेडरर ने जीत के बाद कहा, 'आपको कभी-कभी भाग्यशाली होना पड़ता है. वे सात मैच प्वॉइंटस मेरे नियंत्रण में नहीं है. मैं बस यही उम्मीद कर रहा था कि शायद वह एक या दो शॉट मिस करे. उन्होंने अपना मैच खेला और मैं भाग्यशाली रहा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोहली ने जिम में किया हैरतअंगेज स्टंट, VIDEO देख हैरान हुए फैंस

फेडरर ने कहा, 'जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, मुझे लय मिलती गई और मेरे ऊपर से दबाव कम होता गया. मैं इसके लायक नहीं था, लेकिन मैं यहां हूं और और मैं जाहिर तौर पर बहुत खुश हूं.'

सेमीफाइनल में फेडरर का सामना दूसरी सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविक और 32वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर का जोकोविक के खिलाफ अब तक का करियर रिकॉर्ड 23-26 का रहा है. स्विस खिलाड़ी जोकोविक से मेलबर्न में तीन मैच हार चुके हैं और ये सभी मैच सेमीफाइनल में हारे हैं, जोकि 2008, 2011 और 2016 में हुए थे. जोकोविक का हालांकि राओनिक के खिलाफ 11-3 का करियर रिकॉर्ड है और वह 2013 में इस टूर्नामेंट में राओनिक को हरा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement