भारत के रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई साथी डेनियल नेस्टर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन गुरुवार को भारत के ही दिग्गज महेश भूपति और उनके ऑस्ट्रियाई साथी जुर्गेन मेलजर को हार मिली. AUS ओपनः सानिया, पेस का जीत से आगाज
बोपन्ना और नेस्टर की सातवीं वरीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में साइप्रस के मार्कस बघदातिस और आस्ट्रेलिया के मारिंको मातोसेविक को 7-6 (2), 7-5 से हराया. यह मैच एक घंटा 36 मिनट चला.
दूसरी ओर, भूपति और मेलडर को अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्टमैन और होरासियो जेबालोस के हाथों 4-6, 3-6 से हार मिली. यह मैच एक घंटा सात मिनट चला. भूपति और मेलजर ने इस मैच में 27 बेजां गलतियां कीं. इनमें से 12 पहले और 15 दूसरे सेट में की गईं. दूसरी ओर उनके विपक्षियों ने सिर्फ नौ बेजां गलतियां कीं.
- इनपुट IANS