scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन: युगल में बोपन्ना जीते, भूपति की हार

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई साथी डेनियल नेस्टर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन गुरुवार को भारत के ही दिग्गज महेश भूपति और उनके ऑस्ट्रियाई साथी जुर्गेन मेलजर को हार मिली.

Advertisement
X
रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई साथी डेनियल नेस्टर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन गुरुवार को भारत के ही दिग्गज महेश भूपति और उनके ऑस्ट्रियाई साथी जुर्गेन मेलजर को हार मिली. AUS ओपनः सानिया, पेस का जीत से आगाज

Advertisement

बोपन्ना और नेस्टर की सातवीं वरीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में साइप्रस के मार्कस बघदातिस और आस्ट्रेलिया के मारिंको मातोसेविक को 7-6 (2), 7-5 से हराया. यह मैच एक घंटा 36 मिनट चला.

दूसरी ओर, भूपति और मेलडर को अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्टमैन और होरासियो जेबालोस के हाथों 4-6, 3-6 से हार मिली. यह मैच एक घंटा सात मिनट चला. भूपति और मेलजर ने इस मैच में 27 बेजां गलतियां कीं. इनमें से 12 पहले और 15 दूसरे सेट में की गईं. दूसरी ओर उनके विपक्षियों ने सिर्फ नौ बेजां गलतियां कीं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement