स्विस स्टार रोजर फेडरर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है. रविवार को फाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के वर्ल्ड नंबर-6 मारिन सिलिक को मात दी. 36 साल के फेडरर ने 20वें ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब पर कब्जा कर अपने ही रिकॉर्ड को और पुख्ता कर लिया. इस जादुई आंकड़े को छूने वाले वह पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल हासिल कर रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया) और नोवाक जोकोविच (सर्बिया) की बराबरी कर ली. इन दोनों के नाम 6-6 ऑस्ट्रेलियन ओपन सिंगल्स खिताब है.
😘🏆#AusOpen pic.twitter.com/WGrf0s1U8g
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2018
वर्ल्ड नंबर-2 फेडरर ने मारिन सिलिक को 3 घंटे 3 मिनट 19 सेकंड तक चले मुकाबले में 6-2, 6-7 (5-7), 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. 29 साल के सिलिक एक बार फिर फेडरर के अनुभव के आगे परास्त हो गए. मजे की बात यह है कि पिछले साल इसी सिलिक को हराकर फेडरर ने 19वें ग्रैंड स्लैम टाइटल पर कब्जा जमाया था. तब फेडरर ने विंबलडन फाइनल में सिलिक को 6-3, 6-1, 6-4 से मात दी थी.
मैच देख रहीं फेडरर की पत्नी मिर्का का रिएक्शन-
It's a family affair on @RodLaverArena tonight 🇨🇭🤗#AusOpen pic.twitter.com/IKiHxCBS4Y
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2018
फेडरर ने दक्षिण कोरिया के हिऑन चुंग की चुनौती ध्वस्त कर अपने करियर के 30वें ग्रैंड स्लैम पर फाइनल में जगह बनाई थी. चुंग ने एक घंटे दो मिनट तक फेडरर का मुकाबला करने के बाद चोटिल होकर कोर्ट छोड़ दिया. फेडडर उस वक्त 6-1, 5-2 से आगे चल रहे थे. सिलिक ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के काइल एडमंड को 6-2, 7-6 (7-4), 6-2 से हराया था.
फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम
-विंबलडन -8, ऑस्ट्रेलियन ओपन -6, यूएस ओपन -5, फ्रेंच ओपन -1
ऑल टाइम : सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल
-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) - 19
-राफेल नडाल (स्पेन) - 16
-पीट सैंप्रास (अमेरिका) -14
-रॉय इमर्सन (ऑस्ट्रेलिया)-12
-नोवाक जोकोविच (सर्बिया)-12
फेडरर ने आज ही के दिन 2007 में तीसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा जमाया था-
On this day in 2007, @rogerfederer defeated Fernando Gonzalez to win his third Australian Open 🏆.https://t.co/fCP2c4sCEw
📷: #USOpen pic.twitter.com/wKMD3SvJ35
— US Open Tennis (@usopen) January 28, 2018
ऑस्ट्रेलियन ओपन ऑल टाइम: सर्वाधिक सिंगल्स टाइटल
-रोजर फेडरर- 6 (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)
- नोवाक जोकोविच- 6 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016)
- रॉय इमर्सन- 6 (1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967)
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆@RogerFederer, 2️⃣0️⃣x Grand Slam champion.#AusOpen pic.twitter.com/l1oskAwzMU
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2018