scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया-बारबोरा धमाके के साथ तीसरे दौर में, बोपन्ना आउट

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शुक्रवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. एक ओर जहां शीर्ष भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई,वहीं रोहन बोपन्ना बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
सानिया-बोरबोरा की जोड़ी.
सानिया-बोरबोरा की जोड़ी.

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शुक्रवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. एक ओर जहां शीर्ष भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई,वहीं रोहन बोपन्ना बाहर हो गए हैं. सानिया मिर्जा और उनकी चेक पार्टनर बारबोरा स्ट्राइकोवा ने ऑस्ट्रेलिया और चीन की जोड़ी समांथा स्टोसर और शौई जांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी. यह मुकाबला 1 घंटा 21 मिनट चला.

Advertisement

 

अब जापानी जोड़ी से भिड़ेंगी सानिया-बारबोरा

सानिया और बारबोरा की जोड़ी पिछले हफ्ते ही आपिया इंटरनेशनल में उपविजेता रही थी. अब अगले दौर में इनका मुकाबला जापानी जोड़ी एरी होजूमी और मियू काटो से होगा.

मेंस डबल्स में बोपन्ना ने निराश किया

पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और उनके उरुग्वे के नए जोड़ीदार पाब्लो सेवास गैर वरीय ऑस्ट्रेलियन जोड़ी एलेक्स बोल्ट और ब्रेडली मूसले से दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए. 15वें वरीयता प्राप्त बोपन्ना और सेवास को 6-2, 6-7(2),4-6 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार आंद्रे सा भी हारकर बाहर हो चुके हैं. उनके अलावा पूर्वी राजा और द्विज शरण की भारतीय जोड़ी की चुनौती पहले ही दौर में खत्म हो गई.

Advertisement
Advertisement