वर्ल्ड नंबर-1 सिमना हालेप ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. बुधवार को रोमानिया की हालेप ने चेक रिपब्लिक की वर्ल्ड नंबर-6 कैरोलिना प्लिसकोवा को मात दी.
जोकोविच को बाहर करने वाले हिऑन चुंग सेमीफाइनल में
हालेप ने 1घंटे11 मिनट में प्लिसकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. अब सेमीफाइनल में हालेप का मुकाबला 2016 की चैंपियन 21वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से होगा. केर्बर ने अमेरिकी ओपन उपविजेता मेडिसन कीज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
उधर, एक और सेमीफाइनल में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और बेल्जियम की इलिसे मेर्टेंस आमने-सामने होंगी. मेर्टेंस ने क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को मात दी. वहीं, वोज्नियाकी ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो को शिकस्त दे सेमीफाइनल का सफर तय किया.
The last No.1 to win the #AusOpen was Serena Williams in 2015.@Simona_Halep intends to change that. #AusOpen pic.twitter.com/b4myp6LyA0
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2018