ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (ACA) के प्रमुख ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बने रहना चाहते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को पॉजिटिव पाया गया है. इससे उनका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सोमवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी के पॉजिटिव आने के बाद सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाला मैच भी स्थगित कर दिया गया.
लेकिन एसीए प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि उनके देश के क्रिकेटरों की अभी आईपीएल छोड़ने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने हालांकि कहा कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद उनकी स्वदेश वापसी को लेकर चिंता बढ़ गई है.
ग्रीनबर्ग ने रेडियो 2जीबी से कहा, ‘मुझे लगता है कि अधिकतर खिलाड़ी अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के लिए तैयार हैं. वे परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के बाद वहां गए थे.’
ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हैरान- सिर्फ 2.2 करोड़ पाकर भी IPL के लिए भारत में रुके हुए हैं स्मिथ
उन्होंने कहा, ‘वे टूर्नामेंट को समाप्त होते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन वे इसके समाप्त होने के बाद स्वदेश लौटना चाहते हैं और यह चिंता का विषय है क्योंकि इसको लेकर कोई निश्चित योजना नहीं है कि तब यह कैसे होगा.’
ग्रीनबर्ग ने कहा कि केकेआर की टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और बेन कटिंग ठीक हैं और पृथकवास में अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं. उन्होंने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि आईपीएल में आगे कोविड-19 के पॉजिटिव मामले नहीं आएंगे.