पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करने वाली अब तक की सबसे कमजोर टीम है.
गांगुली ने कहा, ‘उनके पास स्पिनरों को खेल पाने वाले बल्लेबाज नहीं हैं, यहां विकेट चटकाने वाले स्पिनर नहीं हैं. मैं टीम का आकलन नहीं करना चाहता लेकिन 1996 के बाद ऑस्ट्रेलिया को देखते हुए मुझे लगता है कि भारतीय सरजमीं पर खेलने वाली यह सबसे कमजोर टीम है.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत की हैट्रिक पर प्रतिक्रिया करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत को इस सीरीज में 4-0 से वाइटवाश करने के लिये कोटला में चार दिन और स्पिन मुफीद पिच चाहिए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन का चार खिलाड़ियों को अनुशासहीनता के कारण निलंबित करने के फैसला गांगुली को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘आप कितने ही अनुशासित हों लेकिन सफल होने के लिये कौशल की जरूरत होती है. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौशल की कमी है.’