ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में बगावत की खबर आ रही हैं. खबर है कि टीम के उपकप्तान शेन वाटसन भारत का दौरा बीच में ही छोड़कर घर वापस लौट गए हैं.
वाटसन का दौरा बीच में छोड़कर जाना इसलिए बगावत की ओर इशारा कर रहा है कि चंद घंटे पहले ही टीम मैनेजमेंट ने चार खिलाड़ियों को मोहाली टेस्ट के लिए सस्पेंड कर दिया था. इन खिलाड़ियों में शेन वॉटसन का भी नाम था.
शेन वाटसन के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जेम्स पैटिनसन, उस्मान ख्वाजा और मिशेल जॉनसन को भी मोहाली टेस्ट से बाहर कर दिया था.
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बगावत की खबरों का खारिज किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की माने तो वाटसन अपनी गर्भवती पत्नी ली फरलॉंग से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं. जो जल्द ही मां बनने वाली हैं.