scorecardresearch
 

कप्तानी से हटाए जाने पर भड़के रामदीन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया है कि भारत दौरा बीच में रद्द करने में अहम भूमिका निभाने के कारण उन्हें क्षेत्रीय टीम की कप्तानी से हटाया गया है. साथ ही रामदीन ने इसे अपने अधिकारों का हनन बताया. समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार टीटीसीबी ने हालांकि इन आरोपों से पहले ही इनकार कर दिया था.

Advertisement
X
दिनेश रामदीन
दिनेश रामदीन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो क्रिकेट बोर्ड (टीटीसीबी) पर आरोप लगाया है कि भारत दौरा बीच में रद्द करने में अहम भूमिका निभाने के कारण उन्हें क्षेत्रीय टीम की कप्तानी से हटाया गया है. साथ ही रामदीन ने इसे अपने अधिकारों का हनन बताया. समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार टीटीसीबी ने हालांकि इन आरोपों से पहले ही इनकार कर दिया था. जब रामदीन ने उड़ाया विव रिचर्डस का मजाक

Advertisement

रामदीन ने कहा, 'तीन नवंबर को मैंने त्रिनिदाद एवं टोबैगो क्रिकेट बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया था. वहां मुझसे कहा गया कि मैंने भारत दौरे पर नेतृत्व क्षमता नहीं दर्शाई इसलिए मुझे कप्तानी पद से हटाया जाएगा.'

उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) से वेतन विवाद के कारण भारत दौरा रद्द करने वाली कैरेबियाई टीम में रामदीन भी शामिल थे.

रामदीन के अनुसार हाल में सेंट विंसेंट के प्रधानमंत्री राल्फ गोंसालवेस की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में डब्ल्यूआईसीबी ने यह भरोसा दिया था कि दौरा रद्द करने वाले खिलाड़ियों के ऊपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी. रामदीन का मानना है कि टीटीसीबी की यह कार्रवाई इस समझौते का उल्लंघन है.

रामदीन ने कहा कि उन्हें इस तरह कप्तानी पद से हटाए जाने से धक्का लगा है लेकिन वह अब भी वेस्टइंडीज क्रिकेट और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लिए खिलाड़ी के तौर पर पूरी तरह से समर्पित हैं.

Advertisement

टीटीसीबी ने इससे पहले कहा था कि रामदीन के आगामी दिनों में वेस्टइंडीज टीम के साथ प्रतिबद्धता की वजह से उन्हें कप्तानी पद से हटाया गया.

Advertisement
Advertisement