उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम तथा एकदिवसीय मैचों के लिये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असद को भी मौका मिल सकता है. कानपुर के कमला क्लब में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ और इस ट्रायल के बाद 55 खिलाड़ियों को चुना गया है जिन्हें चार टीमों में बांटा गया है. अब ये चार टीमें आपस में मैच खेलेंगी. इसमें प्रदर्शन के आधार पर रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे टू्र्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अहमद अली ट्रॉफी में खेलने वाली यूपी की टीम अंतिम 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. असद अंतिम 16 खिलाड़ियों में शामिल होगा या नहीं इसका फैसला इसी महीने की 30 तारीख को हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक रोहित तलवार ने सोमवार को बताया कि रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच तथा विजय हजारे टूर्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नये सत्र के लिये उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू हो गया है. इसमें 225 क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया, जिसमें से करीब 55 क्रिकेटरों को चयन समिति ने चुना है. अब इन 55 क्रिकेटरों की चार टीमें बनाकर इनमें आपस में मैच करवाए जाएंगे और इन चुने हुये क्रिकेटरों के इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर रणजी तथा अन्य टीमों के लिये 16 अंतिम खिलाड़ियों का चयन यूपी चयन बोर्ड करेगा.
उन्होंने बताया कि ट्रायल प्रक्रिया रविवार से शुरू होकर सोमवार को पूरी हो गई. अब मंगलवार से 30 अक्टूबर तक इन चारों टीमों के आपस में मैच आयोजित किए जाएंगे. फिर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों की सूची 30 अक्टूबर की शाम को जारी की जाएगी.
तलवार ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश के इस ट्रायल में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेटा मोहम्मद असद भी आया है. वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और हैदराबाद से एनओसी लेकर यूपी की रणजी ट्रॉफी का ट्रायल देने आया है. उनसे पूछा गया कि असद का प्रदर्शन कैसा है इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला चयन समिति करेगी. इससे यूपीसीए का कोई लेना देना नहीं है.