scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल हो सकते हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहर के बेटे असद

उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम तथा एकदिवसीय मैचों के लिये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असद को भी मौका मिल सकता है.

Advertisement
X
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम तथा एकदिवसीय मैचों के लिये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असद को भी मौका मिल सकता है. कानपुर के कमला क्लब में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ और इस ट्रायल के बाद 55 खिलाड़ियों को चुना गया है जिन्हें चार टीमों में बांटा गया है. अब ये चार टीमें आपस में मैच खेलेंगी. इसमें प्रदर्शन के आधार पर रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे टू्र्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अहमद अली ट्रॉफी में खेलने वाली यूपी की टीम अंतिम 16 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. असद अंतिम 16 खिलाड़ियों में शामिल होगा या नहीं इसका फैसला इसी महीने की 30 तारीख को हो जाएगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक रोहित तलवार ने सोमवार को बताया कि रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच तथा विजय हजारे टूर्नामेंट और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नये सत्र के लिये उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू हो गया है. इसमें 225 क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया, जिसमें से करीब 55 क्रिकेटरों को चयन समिति ने चुना है. अब इन 55 क्रिकेटरों की चार टीमें बनाकर इनमें आपस में मैच करवाए जाएंगे और इन चुने हुये क्रिकेटरों के इन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर रणजी तथा अन्य टीमों के लिये 16 अंतिम खिलाड़ियों का चयन यूपी चयन बोर्ड करेगा.

उन्होंने बताया कि ट्रायल प्रक्रिया रविवार से शुरू होकर सोमवार को पूरी हो गई. अब मंगलवार से 30 अक्टूबर तक इन चारों टीमों के आपस में मैच आयोजित किए जाएंगे. फिर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों की सूची 30 अक्टूबर की शाम को जारी की जाएगी.

Advertisement

तलवार ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश के इस ट्रायल में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेटा मोहम्मद असद भी आया है. वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और हैदराबाद से एनओसी लेकर यूपी की रणजी ट्रॉफी का ट्रायल देने आया है. उनसे पूछा गया कि असद का प्रदर्शन कैसा है इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला चयन समिति करेगी. इससे यूपीसीए का कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement