scorecardresearch
 

अजहर का दावा- भविष्य में पंत के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ महीनों में सभी प्रारूपों में स्वयं को साबित किया है और वह भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभालने के दावेदारों में सबसे आगे होंगे.

Advertisement
X
Mohammad Azharuddin and  Rishabh Pant (Getty)
Mohammad Azharuddin and Rishabh Pant (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंत ने पिछले कुछ महीनों में तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है
  • IPL-2021 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई करेंगे पंत

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ महीनों में सभी प्रारूपों में स्वयं को साबित किया है और वह भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभालने के दावेदारों में सबसे आगे होंगे. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की अगुआई करेंगे. 

Advertisement

अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे और उन्होंने सभी प्रारूपों में स्वयं को स्थापित किया. यदि चयनकर्ता निकट भविष्य में भारतीय कप्तानी के दावेदारों में उन्हें सबसे आगे पाते हैं तो यह हैरानी भरा नहीं होगा. उनकी आक्रामक क्रिकेट से भारत को आने वाले समय में फायदा होगा.’

इस 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ महीनों में तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया.

पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाए तथा भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार मैचों में अर्धशतक लगाए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement