भारत को 22वें अजलान शाह हॉकी कप में शानिवार को सुल्तान अजलान शाह स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
संघर्षपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत 4-3 से हरा दिया. मैच के 40 मिनटों के खेल में 0-3 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने मैच में वापसी करने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 19 मिनट के खेल में दो पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन मनप्रीत के शानदार बचाव ने ऑस्ट्रेलिया को गोल नहीं करने दिया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ और मौके मिले, लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बेहतरीन बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया को कोई गोल नहीं करने दिया.
मैच के 24वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला. श्रीजेश इस बार ऑस्ट्रेलिया को रोक नहीं सके और मैट गोड्स ने इस मौके को गोल में तब्दील कर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला. इसके बाद मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे था.
मध्यांतर से पहले के खेल में हालांकि भारतीय टीम को गोल करने के कुछ मौके मिले, लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. मध्यांतर के बाद खेल शुरू हुए अभी एक मिनट ही हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन सिम्पसन ने एक और गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया.
मैच के 39वें मिनट में भारतीय रक्षापंक्ति की पोल खुल गई और मैट गोड्स ने गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी लेकिन 40वें मिनट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर हमला बोला और रुपिंद्रपाल सिंह ने पेनल्टी कार्नर के जरिये गोल करते हुए भारत का खाता खोला.
मैच के 50वें मिनट में मंदीप सिंह की स्टिक से गेंद छिटक गई और वह गोल करने का मौका चूक गए लेकिन इसके एक मिनट बाद ही मलाक सिंह ने शानदार शॉट लगाते हुए एक और सफलता दिलाई और स्कोर 2-3 कर दिया.
उनके इस गोल ने मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 53वें मिनट में ट्रेंट मिटन की मदद से एक और गोल किया और गोलों के अंतर को 4-2 कर दिया.
भारत के लिए मैच के 68वें मिनट में रुपिंद्रपाल ने एक और गोल किया लेकिन तब तक मैच भारत के हाथों से फिसल चुका था और भारत यह मैच 3-4 से हार गया.