scorecardresearch
 

PAK को बड़ा झटका- कप्तान बाबर आजम T20 सीरीज से बाहर, ये है वजह

पाकिस्तान को अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान बाबर आजम को अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा. 

Advertisement
X
Babar Azam (File, Getty)
Babar Azam (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी पाक टीम
  • कम से कम 12 दिनों तक बाहर रहेंगे कप्तान बाबर आजम
  • टी20 सीरीज ऑकलैंड में 18 दिसंबर को शुरू होगी

पाकिस्तान को अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान बाबर आजम को अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा. 

Advertisement

आजम को रविवार को पाकिस्तानी टीम के क्वींसटाउन में अभ्यास सत्र के दौरान दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान में कहा कि आजम का स्कैन कराया गया, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. वह कम से कम 12 दिनों तक नेट सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

पीसीबी ने कहा, ‘इस दौरान डॉक्टर बाबर की चोट पर नजर बनाए रखेंगे, जिसके बाद ही पहले टेस्ट में उनकी भागीदारी की पुष्टि होगी.’

टी20 सीरीज ऑकलैंड में 18 दिसंबर को शुरू होगी, जिसके बाद हेमिल्टन में 20 दिसंबर और नेपियर में 22 दिसंबर को मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘मैंने बाबर से बात की है और वह टी20 सीरीज में नहीं खेल पाने से दुखी हैं’. उन्होंने कहा, ‘हमें अभी काफी क्रिकेट खेलना है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द पूर्ण फिटनेस हासिल करें, ताकि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकें.’
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement