कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने वुहान (चीन) में जारी एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
साइना ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-15 दक्षिण कोरिया की ली जांग मी को मात दी. वर्ल्ड नंबर-12 साइना ने जांग को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-13 से मात दी.
एचएस प्रणॉय ने बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. प्रणॉय ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 सोन वान हो को मात दी.
वर्ल्ड नंबर-10 प्रणॉय ने दक्षिण कोरिया के वान हो को एक घंटे और 12 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 18-21, 23-21, 21-12 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया.
लेकिन, पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में किदांबी श्रीकांत को मलेशिया के ली चोंग वेई से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-7 वेई ने वर्ल्ड नंबर-5 श्रीकांत को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से मात दी.
उधर, वर्ल्ड नंबर-3 पीवी सिंधु भी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला गंवा चुकी हैं. उन्हें साउथ कोरिया की वर्ल्ड नंबर-9 सुंग जि हियुन ने 44 मिनट तक चले मैच में 21-19, 21-10 से हराया.