scorecardresearch
 

बैडमिंटन: इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत- प्रणॉय

इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदांबी श्रींकात का शानदार प्रदर्शन जारी है. प्री-क्वार्टर के एक अहम मुकाबले में श्रीकांत ने मैन्स सिंग्ल्स मुकाबले में एक बड़ा उलेटफेल किया. उन्होंने नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त जान-ओ जोर्गेनसेन को मात दी.

Advertisement
X
किदांबी श्रींकात
किदांबी श्रींकात

Advertisement

इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदांबी श्रींकात का शानदार प्रदर्शन जारी है. प्री-क्वार्टर के एक अहम मुकाबले में श्रीकांत ने मैन्स सिंग्ल्स मुकाबले में एक बड़ा उलेटफेल किया. उन्होंने नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त जान-ओ जोर्गेनसेन को मात दी.

श्रीकांत का शानदार प्रदर्शन
पूरे मुकाबले में श्रीकांत ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. 14वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने डेनमार्क के जोर्गेनसेन को 57 मिनट तक चले मैच में 21-15, 20-22, 21-16 से मात देकर क्वार्टर फाइनल का रास्ता तय किया.

पहले दौर में हांगकांग के खिलाड़ी को दी थी शिकस्त
इससे पहले, बुधवार को श्रीकांत ने पहले दौर में हांगकांग के वोंग विंग विसेंट को मात दी थी. भारतीय खिलाड़ी ने वोंग को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 17-21, 21-16 से हराया था. श्रीकांत के इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय फैन्स में खुशी की लहर है.

Advertisement
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रणॉय ने गुरुवार को उलटफेर करते हुए इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय ने विश्व में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ली चोंग वेई को मात दी.

 

Advertisement
Advertisement