भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार पी कश्यप और एचएच प्रनॉय गुरुवार को उम्दा प्रदर्शन करते हुए 300,000 डॉलर ईनामी सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन कश्यप ने प्री-क्वार्टर फाइनल दौर में दक्षिण कोरिया के सोन वान हो को हराया.
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दुनिया के 15वें वरीय खिलाड़ी कश्यप ने पांचवें वरीय वान को 46 मिनट में 21-15, 22-20 से हराया. अगले दौर में कश्यप का सामना फ्रांस के बेरिस लेवेरडेज से होगा. इन दोनों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं. दोनों अंतिम बार चार साल पहले मलेशिया ओपन में आमने-सामने हुए थे.
दूसरी ओर, प्रनॉय ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरे वरीय डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेनसेन को 33 मिनट में हरा दिया. प्रनॉय ने यह मैच 21-16, 21-8 से जीता. दुनिया के दूसरे वरीयता प्राप्त जोर्गेनसेन के खिलाफ प्रनॉय की यह लगातार तीसरी जीत है.
इनपुट IANS से