scorecardresearch
 

पहलवान बजरंग पूनिया ने अभिनंदन को समर्पित किया बुल्गारिया का गोल्ड मेडल

Star wrestler Bajrang Punia has won the gold medal at the Dan Kolov-Nikola Petrov tournament in Ruse, Bulgaria and dedicated the victory to Indian Air Force (IAF) Wing Commander Abhinandan Varthaman. पहलवान बजरंग पूनिया ने बुल्गारिया में डान कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Advertisement
X
Star wrestler Bajrang Punia has won the gold medal at the Dan Kolov-Nikola Petrov tournament in Ruse, Bulgaria
Star wrestler Bajrang Punia has won the gold medal at the Dan Kolov-Nikola Petrov tournament in Ruse, Bulgaria

Advertisement

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने बुल्गारिया में जारी डान कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने इस जीत को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित किया.

पूनिया ने इस जीत के बाद ट्वीट किया, ‘मैंने अपने स्वर्ण पदक को विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने मुझे प्रेरित किया. मैं एक दिन उनसे मिलकर हाथ मिलाना चाहता हूं.’

विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर को 12-3 से पस्त किया. भारतीय पहलवान ने टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा रैंकिंग अंक भी हासिल किए. पूनिया ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने पिछले पांच टूर्नामेंट में चार स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया है.

Advertisement

यह बजरंग का दसवां पदक है, जो उन्होंने इतने ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हासिल किया है. इन दस टूर्नामेंट से पहले वह पेरिस में 2017 विश्व चैम्पियनशिप में पोडियम स्थान पर आने में असफल रहे थे.उनसे पहले पूजा ढांडा ने महिलाओं के 59 किग्रा में स्वर्ण और साक्षी मलिक ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में संदीप तोमर को 61 किग्रा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी विनेश फोगाट को यूनाइटेड विश्व कुश्ती रैंकिंग सीरीज में पदार्पण के दौरान 53 किग्रा के फाइनल में चीन की कियानयु पांग से 2-9 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. यह विनेश का 50 किग्रा से 53 किग्रा वजन वर्ग में आने के बाद पहला टूर्नामेंट है. विनेश ने शनिवार को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियनशिप रजत पदकधारी सारा हिल्डेब्रांड को पराजित को किया था. सरिता मोर ने महिलाओं के 59 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, वह हमवतन पूजा से हार गई थीं.

Advertisement
Advertisement